Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

यूपी बोर्ड परीक्षा में न करें ये गलतियां, जरूर चेक कर लें एग्‍जाम गाइडलाइंस

 

UP Board 10th 12th Exam 2023: इस वर्ष नकल विहीने परीक्षा के लिए बोर्ड ने बेहद सख्‍त कदम उठाए हैं. परीक्षाओं के मद्देनज़र बोर्ड ने पुलिस और प्रशासन से समन्वय किया है. इसके अलावा पहली बार आंसर शीट की बारकोडिंग भी की गई है.




UP Board 10th 12th Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 16 फरवरी से शुरू हो गई हैं. लगभग 58 लाख छात्रों ने कक्षा 10 और 12 से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्‍ट्रेशन कराया है. इस वर्ष नकल विहीने परीक्षा के लिए बोर्ड ने बेहद सख्‍त कदम उठाए हैं. परीक्षाओं के मद्देनज़र बोर्ड ने पुलिस और प्रशासन से समन्वय किया है. इसके अलावा पहली बार आंसर शीट की बारकोडिंग भी की गई है.


ये हैं जरूरी दिशानिर्देश
जो छात्र आज से शुरू होने जा रही बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे जरूरी गाइडलाइंस जरूर चेक कर लें.
- छात्र अपने एग्‍जाम एडमिट कार्ड को साथ लेकर ही परीक्षा सेंटर पर पहुंचें.
- एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग टाइम पर ही एग्‍जाम सेंटर पहुंचना होगा. तय समय पर गेट बंद कर दिया जाएगा.
- एग्‍जाम सेंटर का गेट बंद होने के बाद किसी भी छात्र को अंदर एंट्री नहीं दी जाएगी.
- परीक्षा केन्‍द्र पर छात्र कोई भी इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट, मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्‍लूटुथ आद‍ि लेकर न पहुंचें.
- परीक्षा के दौरान कतई बातचीत न करें और नकल आदि का अनुचित प्रयास न करें. बोर्ड के निर्देश के अनुसार, परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर उम्‍मीदवार पर कठोर दंडात्‍मक कार्रवाई की जाएगी.

Post a Comment

0 Comments