रायपुर. छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक सुबह 10.30 से शाम 5.00 बजे तक मण्डल के टोल फ्री नंबर 18002334363 पर अपनी समस्याओं का समाधान 13.05.2022 से 23.05.2022 तक कर सकते हैं.
हेल्पलाइन में मनोचिकित्सक/ मनोवैज्ञानिक/ कैरियर काउंसलर द्वारा परीक्षार्थियों के रिजल्ट के डर से होने वाले तनाव का प्रबंधन और आगे की क्लास में विषयों के चयन के संबंध में परामर्श (कैरियर काउंसिलिंग) देंगे. इसके साथ ही मण्डल के अधिकारी मण्डल से संबंधित समस्याओं का समाधान करेंगे.
बता दें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं की परीक्षा दिए छात्रों का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक ये नतीजे कल 14 मई 2022 को दोपहर 12 बजे जारी किए जाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र इसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
8 लाख से ज्यादा से स्टूडेंट्स हुए थे शामिल
छत्तीसगढ़ बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में आयोजित की गई थी. जिसमें 10वीं में करीब 5 लाख और बारहवीं में 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था. इस तरह करीब 8 लाख से अधिक छात्रों को अपने CGBSE Board Result 2022 नतीजों का इंतजार है.
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है वेबसाइट्स की लिस्ट
– cgbse.nic.in
– cg.nic.in
– results.cg.nic.in
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ऐसे कर पाएंगे रिजल्ट चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशिय वेबसाइट cgbse.nic.inपर विजिट करें.
स्टेप 2- वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब एक नया पेज खुलेगा जिसमें रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जानकारी दर्ज करें.
स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
CGBSE 10th, 12th Result 2022 ये है एसएमएस से 10वीं का रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1- मोबाइल में CG10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें.
स्टेप 2-अब टाइप किया मैसेज 56263 पर भेज दें.
स्टेप 3- रिजल्ट एसएमएस के जरिए आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.