Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

मोदी सरकार की यह स्कीम पति-पत्नी के लिए है फिक्स्ड इनकम का जुगाड़, हर महीने मिलेंगे ₹10,000, जानें कैसे?

 

Atal Pension Yojna: सरकार की इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को फायदा हो सकता है. इस स्कीम में दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो 10 हजार रुपये महीना मिल सकता है.


Atal Pension Yojna: सरकार की इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को फायदा हो सकता है. इस स्कीम में दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो 10 हजार रुपये महीना मिल सकता है. अभी इस सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है. सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है.


अगर आप निवेश की योजना (Investment planning) बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है. दरअसल, बहुत लोग कम निवेश करके गारंटी लाभ उठाना चाहते हैं. अगर आप भी कम निवेश में पेंशन की गारंटी के लिए अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojna) बुढ़ापे के लिए अच्छा विकल्प है.

सरकार की इस योजना के तहत पति-पत्नी दोनों को फायदा हो सकता है. इस स्कीम में दोनों अलग-अलग निवेश करते हैं तो 10 हजार रुपये महीना मिल सकता है. अभी इस सरकार अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपये महीना पेंशन की गारंटी देती है. सरकार की इस स्कीम में 40 साल तक की उम्र तक का व्यक्ति आवेदन कर सकता है.


60 के बाद सालाना मिलेगी 60,000 रुपए पेंशन
योजना के तहत अकाउंट में हर महीने एक तय योगदान करने पर रिटायरमेंट के बाद 1 हजार रुपये से 5 हजार रुपये मंथली तक की पेंशन मिलेगी. सरकार हर 6 महीने में सिर्फ 1239 रुपए निवेश करने पर 60 साल की उम्र के बाद आजीवन 5000 रुपये महीना यानी 60,000 रुपये सालाना पेंशन की गारंटी सरकार दे रही है.


हर महीने देने होंगे 210 रुपये
मौजूदा नियमों के अनुसार अगर 18 साल की उम्र में योजना से अधिकतम 5 हजार रुपये मंथली पेंशन के लिए जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 210 रुपये देने होंगे. अगर यही पैसा हर तीन महीने में देते हैं तो 626 रुपये और छह महीने में देने पर 1,239 रुपये देने होंगे. महीने में 1,000 रुपये पेंशन पाने के लिए अगर 18 साल की उम्र में निवेश करते हैं तो मासिक 42 रुपये देने होंगे.


कम उम्र में जुड़ने पर मिलेगा ज्यादा फायदा
मान लिजिए कि अगर 5 हजार पेंशन के लिए आप 35 की उम्र में जुड़ते हैं तो 25 साल तक हर 6 महीने में 5,323 रुपए जमा करना होगा. ऐसे में आपका कुल निवेश 2.66 लाख रुपये होगा, जिसपर आपको 5 हजार रुपये मंथली पेंशन मिलेगी. जबकि 18 की उम्र में जुड़ने पर आपका कुल निवेश सिर्फ 1.04 लाख रुपये ही होगा. यानी एक ही पेंशन के लिए करीब 1.60 लाख रुपये ज्यादा निवेश करना होगा.


सरकारी योजना से जुड़ी अन्य बातें
– आप पेमेंट के लिए 3 तरह का प्लान चुन सकते हैं, मंथली निवेश, तिमाही निवेश या छमाही निवेश.– इनकम टैक्स के सेक्शन 80CCD के तहत इसमें टैक्स छूट का फायदा मिलता है.– एक सदस्य के नाम से सिर्फ 1 ही अकाउंट खुलेगा.– अगर 60 साल के पहले या बाद में सदस्य की मौत हो जाती है, तो पेंशन की राशि वाइफ को मिलेगी.– अगर सदस्य और वाइफ दोनों की मौत हो जाती है तो सरकार नॉमिनी को पेंशन देगी.









Post a Comment

0 Comments