CBSE 10th 12th Exam Dates 2021 : सीबीएसई ने अकादमिक वर्ष 2021-2022 के लिए 10वीं 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं टर्म एग्जाम 15 नवंबर से 24 नवंबर तक होंगे।
आमतौर पर सीबीएसई 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षाएं मार्च में आयोजित होती हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना के चलते सीबीएसई बोर्ड दसवीं और बाहरवीं की परीक्षाओं को दो टर्म में करा रहा है। टर्म वन की परीक्षा नवंबर में आयोजित होने जा रही हैं। टर्म-2 की परीक्षाएं मार्च में आयोजित होंगी।
टर्म-1 परीक्षा के प्रश्न पत्र में मल्टीपल चॉइस प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 90 मिनट रहेगी और इसमें सिलेबस का 50 फीसदी हिस्सा कवर होगा।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सितंबर माह में ही 10वीं और 12वीं (2021-22 सत्र) टर्म 1 परीक्षा के लिए सैंपल पेपर और मार्किंग स्कीम जारी कर दी थी। इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट्स को परीक्षा में आने वाले सवालों के प्रकार और उनकी मार्किंग स्कीम के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जो उनकी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में काफी मदद करेंगे।
सीबीएसई बोर्ड टर्म 1 परीक्षा के अंकों का उपयोग सीबीएसई बोर्ड 2022 के फाइनल रिजल्ट बनाने के लिए भी किया जाएगा।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.