Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Xiaomi-Realme को टक्कर देने आ रहा है कम कीमत वाला Vivo Y15s स्मार्टफोन, दाम हो सकता है 9999 से भी कम

 


Vivo ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जिन्होंने Vivo Y21 और Vivo Y33s नाम के साथ मार्केट में एंट्री ली है। वीवो वाई21 जहां 13,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बिक रहा है वहीं वीवो वाई33एस को 17,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इन दो वीवो मोबाइल के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी एक और लो बजट फोन लाने की तैयारी कर रही है जिसे Vivo Y15s नाम के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Vivo Y15s की जानकारी विदेशी वेबसाइट नैशविले के जरिये सामने आई है। इस वेबसाइट ने चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर एक नया वीवो फोन स्पॉट किया है जिसका नाम वीवो वाई15एस बताया गया है। गीकबेंच की यह लिस्टिंग आज यानि 26 अगस्त की ही है और यह वीवो फोन को Vivo V2120 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन को लेकर कोई बयान नहीं दिया है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार यह मोबाइल फोन Vivo Y15s नाम के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।


Vivo Y15s की स्पेसिफिकेशन्स

वीवो वाई15एस स्मार्टफोन को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर MT6765V/CB मदरबोर्ड से लैस बताया गया है। यह कोडनेम MediaTek Helio G35 चिपसेट का है जो साफ करता है कि वीवो वाई15एस इसी प्रोसेसर पर लॉन्च किया जाएगा। गौरतलब है कि अभी तक कोई भी वीवो फोन इस चिपसेट पर नहीं पेश किया गया है यानी Vivo Y15s कंपनी का पहला फोन होगा यह मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इस फोन में 2.30गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर भी दिया जाएगा।


Vivo Y15s को गीकबेंच पर एंडरॉयड 11 ओएस से लैस बताया गया है जिसके साथ 2 जीबी रैम मैमोरी दिए जाने की बात सामने आई है। आशा है कि यह फोन एक से अधिक वेरिएंट्स में बाजार में दस्तक देगा। फोन में मौजूद रैम और चिपसेट यह साफ कर देते हैं कि वीवो वाई15एस लो बजट में ही एंट्री लेगा और हो सकता है कि इस फोन का प्राइस 10,000 रुपये से कम ही देखने को मिले। यहां बता दें कि इस आगामी वीवो फोन को सिंगल-कोर में 150 और मल्टी-कोर में 549 बेंचमार्किंग स्कोर प्राप्त हुआ है।

Vivo Y21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सबसे पहले वीवो वाई21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह फोन स्क्रीन आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी जिसे वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर पेश गया है। वीवो वाई21 का डायमेंशन 16.4 x 7.6 x 0.8 सीएम और 182 वज़न ग्राम है।

Vivo Y21 को एंडरॉयड 11 पर पेश किया गया है जो फनटच ओएस 11.1 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में यह फोन 4 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसे 1 जीबी एक्स्ट्रा एक्सपेंड किया जा सकता है। वीवो वाई21 को 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत क्रमश: 13,990 रुपये और 15,490 रुपये है।


फोटोग्राफी के लिए यह फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। डुअल सिम और 4जी वोएलटीई के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Vivo Y21 स्मार्टफोन 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

वीवो वाई33एस स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.58 इंच (16.71 सेमी)
401 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
कैमरा
50 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

Post a Comment

0 Comments