Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

लो बजट वाला Realme C21Y इंडिया में हुआ लॉन्च, इसमें है 5,000 mAh बैटरी और 4GB RAM रैम

 

Realme-C21Y

Realme C21Y स्मार्टफोन को आज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी ने इस फोन को अपनी C सीरीज़ के अंदर एक नए एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया है जो कि ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। बता दें कि यह फोन जुलाई महीने में वियतनाम में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है, जिसके बाद से उम्मीद की जा रही थी कि फोन इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। यह मोबाइल फोन 5,000mAh battery, 4GB RAM और 13MP कैमरा सपोर्ट करता है। आइए आएगे आपको इस फोन की पूरी जानकारी देते हैं।

Realme C21Y की कीमत

रियलमी सी21वाई को इंडिया में दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Realme-C21Y

कीमत की बात करें तो Realme C21Y के 3GB RAM वेरिएंट को 8,999 रुपए और 4GB RAM वेरिएंट को 9,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। फोन की सेल 30 अगस्त को की जाएगी। अगर आप फोन खरीदना चाहते हैं तो डिवाइस फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया पर सेल के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा फोन ऑफलाइन स्टोर पर भी उपल्बध कराया जाएगा।

Realme C21Y की स्पेसिफिकेशन्स

इस नए रियलमी फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन पर बना Unisoc T610 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है।



फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C21Y ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट लेंस मौजूद है। रियलमी फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।


फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और वज़न 200 ग्राम है। Realme C21Y को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Realme C21Y में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन Blue और Black कलर में लॉन्च हुआ है।

रियलमी सी21वाई स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(1.8 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
3 जीबी रैम
डिसप्ले
6.5 इंच (16.51 सेमी)
270 पीपीआई, आईपीएस एलसीडी
60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
कैमरा
13 एमपी + 2 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
5 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
5000 एमएएच
नॉन रिमूवेबल

Post a Comment

0 Comments