Realme C21Y |
Realme C21Y Price
सबसे पहले रियलमी सी21वाई की कीमत की बात करें तो वियतनाम में यह फोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था। फोन का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम मैमोरी के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। विदेशी बाजार में Realme C21Y के 3GB RAM वेरिएंट को 3,490,000 वियतनामी डान्ग और 4GB RAM वेरिएंट को 3,990,000 वियतनामी डान्ग में लॉन्च किया गया है। यह कीमत भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 11,200 रुपये और 12,900 रुपये के करीब है। उम्मीद है भारत में इस रियलमी फोन की शुरूआती कीमत 10,000 रुपये से कम देखने को मिलेगी।
Realme C21Y की स्पेसिफिकेशन्स
इस नए रियलमी फोन को 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 400निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164.5x76x9.1mm और वज़न 200 ग्राम है। Realme C21Y को एंडरॉयड 10 ओएस पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 12एनएम फेब्रिकेशन पर बना Unisoc T610 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह रियलमी फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme C21Y ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ब्लैक एंड व्हाईट लेंस मौजूद है। रियलमी फोन के फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए Realme C21Y में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन Blue और Black कलर में लॉन्च हुआ है।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.