भारत की EV कंपनी eBikeGo ने देश में सबसे मज़बूत इलेक्ट्रिक मोटो स्कूटर ‘Rugged’ को लॉन्च कर दिया है। eBikeGo के इलेक्ट्रिक स्कूटर को बॉयर्स सरकारी की ओर से मिलने वाली सब्सिडी के साथ लॉन्च क़ीमत से और भी कम में ख़रीद सकते हैं। कंपनी ने ऐलान किया है कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री नवंबर से शुरू हो जाएगी। eBikeGo ने अपने लेटेस्ट Rugged स्कूटर के दो वेरिएंट G1 और G1+ को पेश किया है। इन दोनों स्कूटर पर बॉयर्स को FAME II के तहत सब्सिडी भी मिलेगी। हालांकि राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी।
eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स
eBikeGo Rugged कीमत
eBikeGo ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर Rugged को दो वेरिएंट में पेश किया है। Rugged G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की क़ीमत 79,999 रुपये (एक्स-शोरूम) और Rugged G1 + की कीमत 99,999 रुपये है। Rugged G1 में सिंगल बैटरी पैक और Rugged G1+ में दो बैटरी पैक मिलती हैं। इन दोनों स्कूटर पर केंद्र सरकार FAME II के तहत सब्सिडी भी ऑफर करेगी। जैसा कि हमने बताया कि इन दोनों पर राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी। Rugged स्कूटर के लिए कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.rugged.bike पर जा कर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए 499 रुपये चार्ज लगेगा। रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने पर 499 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत के सभी शहरों से बुक किया जा सकता है।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.