Now daughters will also study in Sainik School, will get admission like this.. Big announcement on Independence Day सैनिक स्कूल में अब बेटियां भी पढ़ेंगी, ऐसे मिलेगा दाखिला.. स्वतंत्रता दिवस पर बड़ा ऐलान
Daughters study in Sainik School नई दिल्ली। जश्न-ए-आजादी पर पीएम मोदी ने लाल किले से कई बड़े ऐलान किए हैं। अब देश के सैनिक स्कूलों में बेटियों को भी प्रवेश मिल सकेगा। अब वो लड़कियां भी सैनिक स्कूलों में प्रवेश ले सकती हैं, जो सेना की ट्रेनिंग लेकर देश की सेवा करने और सेना में अधिकारी बनने का सपना देखती हैं।
इससे पहले सैनिक स्कूलों में सिर्फ लड़कों को ही प्रवेश मिलता था और केलल लड़के ही सेना की ट्रेनिंग लेते थे। लेकिन अब इसके साथ-साथ लड़कियों को भी यहां प्रवेश लेने के लिए छूट मिल गई है, जिसके बाद अब भारत की जो बेटियां सेना में शामिल होकर या सैन्य अधिकारी बन कर देश की सेवा करना चाहती हैं और देश की सेवा करने का सपना पूरा करना चाहती हैं, उन लड़कियों को अब यहां प्रवेश मिल सकेगा।
देश की बेटियों को भी अब सैनिक स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा। इसके लिए इच्छुक छात्राओं को ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। अभी तक इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को सैनिक स्कूलों में कक्षा 06 और कक्षा 09 में एडमिशन दिया जाता था। लेकिन अब इस परीक्षा में पास होने पर लड़कियों को भी सैनिक स्कूलों में दाखिला मिल सकेगा।
इन कक्षाओं में दाखिले के लिए छात्र की उम्र कम से कम 10 से 12 साल होनी चाहिए जबकि कक्षा 09 में एडमिशन के लिए छात्र की उम्र 13 से 15 साल तय की गई है, तो अब जो भी छात्र अथवा छात्राएं दाखिला लेना चाहते हैं।
वो आधिकारिक वेबसाइट sainikschooladmission.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद यदि परीक्षा में पास होते हैं, तो इन स्कूलों प्रवेश मिल सकेगा. यह प्रवेश परीक्षा ओएमआर पर आधारित होगी।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.