Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

Daily Current Affairs MCQ’s 21 August 2021

Current-affairs

 

╭───────────────────╮

       ⌛️ आज का इतिहास : 21 अगस्त 2021 ⌛️

╰───────────────────╯


🟡 21 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ✨


1689 – स्कॉटलैंड में डंकल्ड का युद्ध हुआ।

1703 - एडिर्न घटना: तुर्की सेना ने सुल्तान मुस्तफा द्वितीय को हटाया, जिससे सुल्तानों की शक्ति कम हुई।

1718 – तुर्की और वेनिस के बीच शांति संधि हुई।

1772 – स्वीडन में गुस्ताव तृतीय ने विद्रोह कर 50 वर्ष पुराने संसद के शासन को समाप्त कर तानाशाही स्थापित की।

1790 – जनरल मीडोस की अगुआई में ब्रिटेन की सेना ने तमिलनाडु के डिंडीगुल पर कब्जा किया।

1808 -  वीमेइरो की लड़ाई: सर आर्थर वेलेस्ले के तहत ब्रिटिश सैनिकों ने जनरल जीन-एंडोच जुनोट के तहत फ्रेंच को हराया।

1810 -  फ्रांस के मार्शल जीन बैप्टिस्ट बेर्नडॉट, स्वीडन के क्राउन प्रिंस ऑफ इस्टेट्स के स्वीडिश रिक्समैंड द्वारा चुने गए।

1842 – तस्मानिया के शहर होबर्ट की स्थापना हुई।

1878 -  अमेरिकन बार एसोसिएशन सरसोटा में आयोजित किया गया।

1911 – लौवर के कर्मचारी ने मोनालिसा पेटिंग चोरी की, दो साल बाद मिली।

1914 – जर्मनी की सेना ने बेल्जियम के टेमिन्स पर कब्जा किया।

1915 - पहले विश्व युद्ध के दौरान इटली ने तुर्की के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।

1938 – इटली में सार्वजनिक और हाई स्कूलों में यहूदी शिक्षकों के पढ़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया।

1957 – सोवियत संघ ने दुनिया की पहली अंतरमहाद्यीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आर-7 सेमेयोर्का का परीक्षण किया।

1959 - हवाई अमेरिका का 50वां प्रांत बना।

1959 – ईरान, तुर्की, पाकिस्तान व ब्रिटेन की सम्मिलिति से सिन्टो नामक संगठन की स्थापना हुई।

1963 – बुद्ध मंदिर पैगोड़ा में छापे के विरोध में दक्षिण वियतनाम में मार्शल लॉ की घोषणा हुई।

1965 - यूरोपीय देश रोमानिया में संविधान को अंगीकार किया गया।

1968 – चेकोस्लोवाकिया के पराग्वे पर सोवियत संघ के नेतृत्व में हमले की घोषणा स्थानीय रेडियो पर की गई।

1972 - वन्यजीव संरक्षण अधिनियम संसद में पारित।

1972 - भारत में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पारित।

1986 – कैमरुन में ज्वालामुखी विस्फोट से निकली जहरीली गैसों से 2000 की मौत हुई।

1988 – भारत नेपाल सीमा पर आये तीव्र भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।

1991 – लातविया ने संयुक्त सोवियत संघ रूस से आजाद हाने की घोषणा की।

1991 - सोवियत संघ में राष्ट्रपति गोर्बाचोव अपदस्थ, मास्को में कर्फ़्यू, क्रान्ति विफल एवं गोर्बाचोव पुन: सत्ता में।

1993 – मार्स आब्र्जवर के साथ नासा का सुपर्क टूटा।

1993 - राष्ट्रपति बोरिस येल्तसिन ने रूसी संसद भंग किया।

1997 – पूर्वी चीन में चक्रवाती तूफान विन्नी से 140 लोगों की मौत हुई और तीन हजार लोग घायल हुए।

2000 - दक्षिण-पूर्वी आर्देक प्रान्त में लगी आग से 1600 हेक्टेयर क्षेत्र में खड़े वन नष्ट, रूसी पनडुब्बी के सभी 118 सदस्यों के मारे जाने की पुष्टि।

2003 - संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफ़ी अन्नान ने इराक में संयुक्त शांति सेना भेजने का प्रस्ताव खारिज किया।

2005 - बांग्लादेश और भारत की सीमा सुरक्षा बल के जवानों के बीच संघर्ष विराम का समझौता सम्पन्न।

2006 - इराक के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन ने नरसंहार ट्रायल में भाग लेने से इन्कार किया।

2008 - श्रीनगर और 'पाक अधीकृत कश्मीर' की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा पुनः प्रारम्भ।

2008 - मून मिशन पर भारत ने नासा से हाथ मिलाया।

2009 - भारतीय नौसेना का लड़ाकू विमान ‘सी हेरियर’ गोवा से उड़ान भरने के पश्चात् अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 2009 - विमान चालक ले. कमाण्डर सौरभ सक्सेना का निधन।

2012 - अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो में इबोला वायरस के संक्रमण से 20 लोगों की जानें गई।

2013 - मलेशिया में चिन स्वी मंदिर के समीप बस हादसे में 37 लोग मारे गए और 16 घायल लोग हुए।

2014 - राफा में इजरायली हवाई हमले में हमास के तीन शीर्ष कमांडर मारे गए।

2019 - केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने देशभर में 42 लाख सरकारी शिक्षकों के प्रशिक्षण की अभूतपूर्व राष्‍ट्रीय पहल ‘निष्‍ठा’ का शुभारंभ किया।

2019 - अमेरिकी विदेश विभाग ने ताइवान को 66 एफ-16 लड़ाकू विमान बेचने के लिए अपनी स्वीकृति दी।

2019 - बीजिंग में भारत और चीन के बीच 9 वीं वार्षिक रक्षा और सुरक्षा वार्ता आयोजित हुई। 

2020 - खेल मंत्रालय ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न के लिये जिन पांच खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश की गयी थी, उन्हें स्वीकार कर लिया।


🟢 21 अगस्त को जन्मे व्यक्ति ✨


1871 - गोपाल कृष्ण देवधर - भारत के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता तथा सेवक।

1910 - नारायण श्रीधर बेन्द्रे - प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार थे।

1927 - बी. सत्य नारायण रेड्डी - एक स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी नेता और उत्तर प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल।

1931 - प्राध्यापक विजयशंकर व्यास एक कृषि-अर्थशास्त्री हैं जिन्हें अर्थशास्त्र में उनके योगदान को देखते हुए भारत सरकार ने सन् 2005 पद्मभूषण से सम्मानित किया। 

1934 - सुधाकरराव नाईक - महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री।

1978 - भूमिका चावला - भारतीय अभिनेत्री ।

1979 - पेमा खांडू - भारत के सबसे युवा और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री।

1986 – दुनिया के सबसे तेज तर्रार धावक यूसैन बोल्ट का जमैका में जन्म हुआ।


🔴 21 अगस्त को हुए निधन ✨


1931 - पंडित विष्णु दिगम्बर पलुस्कर, प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक ।

1945 – ब्रिटेन के प्रख्यात विद्वान व पूर्वी मामलों के विशेषज्ञ रेनॉल्ड निकोल्सन।

1948 - वामनराव बलिराम लाखे - भारत की आज़ादी के लिए संघर्ष करने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक।

1978 - वीनू मांकड़ - भारत के महान् क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक थे।

1981 - काका कालेलकर - भारत के प्रसिद्ध गांधीवादी स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद, पत्रकार और लेखक।

1982 – स्विटजर लैंड के राजा सोभूजा द्वितीय का निधन हुआ।

1983 – फिलीपीन्‍स के विपक्षी नेता बेनिग्‍नो अक्‍कीनो की हत्‍या हुई।

1995 - सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर - खगोल भौतिक शास्त्री।

2006 - उस्ताद बिस्मिल्ला ख़ाँन - 'भारत रत्न' से सम्मानित प्रख्यात शहनाई वादक।

2007 - क़ुर्रतुलऐन हैदर - उर्दू की प्रसिद्ध लेखिका थी।

2019 - बाबूलाल गौर - मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।


🔵 21 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव ✨


🔅 ओणम पर्व (केरल)।

🔅 श्री सुधाकरराव नाईक जयन्ती।

🔅 श्री पेमा खांडू जन्म दिवस ।

🔅 उस्ताद बिस्मिल्लाह खाँन स्मृति दिवस।

🔅 श्री बाबूलाल गौर स्मृति दिवस।

🔅 अन्तर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस ।

🔅  आतंकवाद के पीड़ितों की याद और श्रद्धांजलि देने का अंतरराष्ट्रीय दिवस  ( International Day of Remembrance and Tribute to the Victims of Terrorism )।


╔═══════════════════╗

     📚 Daily Current Affairs | 21-08-2021 📚

╚═══════════════════╝


Q.1. Which Olympic medalist has been appointed by Amway Indian as its brand ambassador?

Ans. Mirabai Chanu


Q.2. How many crore rupees has been announced by the Uttar Pradesh government to the players of Tokyo Olympics?

Ans. 42 Crores Rupees


Q.3. The Union Cabinet has approved the MoU between India and which country for cooperation in the field of Geology?

Ans. United States of America (USA)


Q.4. The MoU between India and which country has been approved on cooperation in the field of disaster management, resilience and mitigation?

Ans. Bangladesh


Q.5. Who has issued a medical alert on Fake Kovidshield Vaccines in India?

Ans. World Health Organization


Q.6. Which country has issued new draft rules on anti-competitive practices by Internet companies?

Ans. China


Q.7. Which day is celebrated all over the world on 20th August?

Ans. World Mosquito Day


Q.8. Which day is celebrated all over India on 20th August?

Ans. Renewable Energy Day


Q.9. Which rating company has upgraded the credit outlook of the Indian industry to positive?

Ans. CRISIL


Q.10. Under the Ayushman Bharat Mission, the number of people admitted to the hospital so far has crossed how many crores?

Ans. 2 Crore


╔═══════════════════╗

       📚 दैनिक समसामयिकी | 21-08-2021 📚

╚═══════════════════╝


प्रश्न 1. Amway इंडियन ने किस ओलंपिक पदक विजेता खिलाड़ी को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है ? 

उत्तर - मीराबाई चानू


प्रश्न 2. उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक के खिलाड़ियों को कितने करोड़ रुपए देने की घोषणा की है ?

उत्तर - 42 करोड़ रुपये


प्रश्न 3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच हुए समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?

उत्तर - संयुक्त राज्य अमेरिका (USA)


प्रश्न 4. भारत और किस देश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी है ?

उत्तर - बांग्लादेश


प्रश्न 5. किसने भारत में नकली कोविशील्ड टीकों पर मेडिकल अलर्ट जारी किया है ?

उत्तर - विश्व स्वास्थ्य संगठन


प्रश्न 6. किस देश ने इंटरनेट कंपनियों द्वारा प्रतिस्पर्धा-विरोधी प्रथाओं पर नए ड्राफ्ट नियम जारी किए है ?

उत्तर - चीन


प्रश्न 7. 20 अगस्त को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - विश्व मच्छर दिवस


प्रश्न 8. 20 अगस्त को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?

उत्तर - अक्षय ऊर्जा दिवस


प्रश्न 9. किस रेटिंग कंपनी ने भारतीय उद्योग के क्रेडिट आउटलुक को सकारात्मक में अपग्रेड किया है ?

उत्तर - क्रिसिल


प्रश्न 10. आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कितने करोड़ के पार पहुंच गयी है ?

उत्तर - 2 करोड़़


╭───────────────────╮

     🎯 Daily CA One Liners | 21-08-2021 🎯

╰───────────────────╯


1. Vice President M Venkaiah Naidu laid the foundation stone for the “Innovation & Development Centre” at the Jawaharlal Nehru Centre for Advanced Scientific Research (JNCASR) in Bengaluru.


उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बेंगलुरु में जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र (जेएनसीएएसआर) में "नवाचार और विकास केंद्र” की आधारशिला रखी।


2. Telangana State Government launched Dalit Bandhu scheme at Salapalli village in Huzurnagar Assembly Constituency.


तेलंगाना सरकार हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र के सालापल्ली गांव में दलित बंधु योजना शुरू की।


3. Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot approved the draft of the Indira Gandhi Urban Credit Card Scheme, 2021 for providing financial support to street vendors, youngsters employed in the service sector and those looking for self-employment.


राजस्थान सरकार ने शहरी क्षेत्र के रेहड़ी-पटरी वालों तथा सेवा क्षेत्र के युवाओं व बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए ‘इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना-2021’ के प्रारूप का अनुमोदन कर दिया है।


4. Premier Handball League (PHL) announced Garvit Gujarat as the first team to compete at the inaugural edition of the six-team event scheduled next year.


प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) ने घोषणा की कि गर्वित गुजरात अगले साल होने वाली छह-टीमों की प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में प्रतिस्पर्धा करने वाली पहली टीम होगी।


5. Camila Giorgi completed a stunning run at the National Bank Open, beating Wimbledon finalist Karolina Pliskova 6-3, 7-5 to win the title in her first WTA 1000 final.


इटली की कैमिला जियोर्जी ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस फाइनल में विम्बलडन उपविजेता कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 7-5 से हराकर पहला डब्ल्यूटीए 1000 फाइनल खिताब जीत लिया।


6. The wholesale price-based inflation softened for the second straight month to 11.16 per cent in July on cheaper food items, even though prices of manufactured goods and crude oil hardened.


खाद्य वस्तुओं के दाम घटने से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जुलाई में लगातार दूसरे महीने घटकर 11.16 प्रतिशत पर आ गई, हालांकि इस दौरान विनिर्मित वस्तुओं तथा कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी भी हुई।


7. A trust named after renowned film critic and director Chidananda Dasgupta is set to celebrate his birth centenary year in November with screenings, memorial lectures and exhibition of his works.


प्रख्यात फिल्म आलोचक चिदानंद दासगुप्ता ने नाम पर गठित न्यास इस साल नवंबर में शुरू हो रहे शताब्दी जयंती वर्ष में फिल्मों का प्रदर्शन, स्मारक व्याख्यान और उनके कृतियां प्रदर्शित करेगी।


8. To mark the 75th Independence Day of the country, Punjab Chief Minister Amarinder Singh announced development projects worth Rs 1,200 crore for linking roads, along with a slew of welfare programs for the Scheduled Castes.


देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सड़कों को जोड़ने के लिए 1,200 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं और अनुसूचित जातियों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों की घोषणा की।


9. As many as 45 people were conferred with state awards by Punjab Chief Minister Amarinder Singh for their 'valuable contributions' and 'dedicated services' to the society.


पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कम से कम 45 लोगों को समाज के लिए उनके अमूल्य योगदान और समर्पित सेवाओं के लिए राज्य पुरस्कारों से सम्मानित किया।


10. Footballer Gerd Muller, the Bayern Munich and Germany legend, passed away. He was 75.


बेयर्न म्यूनिख और जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर गेर्ड मुलर का निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे।



Post a Comment

0 Comments