╭───────────────────╮
⌛️ आज का इतिहास : 05 अगस्त 2021 ⌛️
╰───────────────────╯
🟡 05 अगस्त की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ✨
▪️1264 - जर्मनी के अर्नस्टेड शहर में यहूदी विरोधी दंगे भड़के।
▪️1543 - फ्रांसीसी और तुर्की की सेना ने नाइस पर कब्जा जमाया।
▪️1654 - फ्रांसीसी सेना ने स्टेन पर कब्जा किया।
▪️1775 - पश्चिम बंगाल के राजा महाराजा नंदकुमार को कलकत्ता (अब कोलकाता) में फांसी दी गई। ब्रिटिश शासन के द्वारा भारत में धोखाधड़ी के लिए दी गई यह अंतिम फांसी थी।
▪️1775 - पहला स्पेनिश जहाज सेन कार्लोस ने सेन फ्रेंसिस्को खाड़ी में प्रवेेेश किया।
▪️1781 - डच और अंग्रेज सेनाओं के बीच डोगर बैंक में युद्ध हुआ।
▪️1852 - तलिंगित भारतीयों ने फोर्ट सेलकर्क, युकोन क्षेत्र को नष्ट किया।
▪️1874 - जापान ने इंग्लैंड की तर्ज पर डाक बचत प्रणाली शुरू की।
▪️1882 - जापान में मार्शल लॉ लागू किया गया।
▪️1884 - 'स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी' के लिए आधारशिला न्यूयॉर्क के हार्बर में बेदलए के द्वीप पर राखी गयी।
▪️1886 - कार का अविष्कार करने वाले कार्ल बेंज ने अपनी पहली कार का पेटेंट करवाया।
▪️1888 - कार का अविष्कार करने वाले र्काल बेंज की पत्नी बेर्था बेंज ने जर्मनी के मानहाइम से प्फोर्जहाइम तक 104 किलोमीटर का सफर तय करके कार से इतनी लंबी दूरी तय करने वाली पहली व्यक्ति बनी।
▪️1891 - अमेरिकन एक्सप्रेस ने विश्व की पहला ट्रैवेलर्स चेक जारी किया।
▪️1905 - रूस और जापान के शांति वार्ताकारों के बीच पहली बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति रुजवेल्ट के न्यूयॉर्क स्थित घर पर हुई।
▪️1912 - जापान में टोक्यो के गिंजा में पहली टैक्सी सेवा शुरू हुई।
▪️1914 - अमेरिका में पहली ट्रैफिक लाइट लगाई गई।
▪️1914 - क्यूबा, उरुग्वे, मैक्सिको और अर्जेंटीना ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान तटस्थ रहने की घोषणा की।
▪️1914 - मांटेनेग्रो ने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ऑस्टि्रया हंगरी के खिलाफ युद्ध की घोषणा की।
▪️1915 - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान वार्सा पर जर्मनी का अधिकार हो गया इससे पहले यह क्षेत्र रुस के अधिकार में था।
▪️1921 - अमेरिका और र्जमनी ने बर्लिन शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
▪️1923 - हेनरी सुलिवान इंग्लिश चैनल को पार करने वालेे पहले अमेरिकी बने।
▪️1926 - फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
▪️1945 - अमेरिकी हवाई जहाज ने जापान के हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था।
▪️1949 - इक्वाडोर की राजधानी क्विटो में आये 6.7 की तीव्रता वाले भूकंप से छह हजार लोगों की मौत हुई।
▪️1960 - अफ़्रीक़ी देश बोरकिनाफ़ासो ने फ़्रांस से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की।
▪️1961 - यूरी गैगेरीन के ऐतिहासिक उपक्रम के चार महीने के बाद सोवियत संघ ने अपने दूसरे अंतरिक्ष यात्री को अंतरिक्ष में उतारा था।
▪️1962 - फ्रांस और जर्मनी के बीच व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
▪️1963 - रुस ब्रिटेन और अमरीका ने मॉस्को में परमाणु परीक्षण निषेध सन्धि की।
▪️1966 - कैसर्स पैलेस होटल और कैसीनो लास वेगास में खुला।
▪️1991 - न्यायमूर्ति लीला सेठ उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायधीश बनने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
▪️1996 - अटलांटा शताब्दी ओलम्पिक का सिडनी में मिलने का वादा के साथ सम्पन्न।
▪️1999 - चीन और ताइवान के बीच तनाव चरम पर।
▪️2002 - गोंजालो लोजाडा बालोविया के नये राष्ट्रपति चुने गये।
▪️2008 - भारत के अंडमान निकोबार द्वीप से 176 मील उत्तर-पूर्व में हिंद महासागर में 5.5 तीव्रता के भूकंप का झटका महसूस किया गया।
▪️2011 - केप केनवरल एयर फोर्स स्टेशन से बृहस्पति के लिए जाने वाले पहले सौर ऊर्जा संचालित अंतरिक्ष यान जूनो को प्रक्षेपण किया गया।
▪️2013 - भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने जर्मनी में संपन्न हुए विश्वकप में इंग्लैंड को 3-2 (1-1) से हराकर कांस्य पदक जीता।
▪️2016 - ब्राजील के रियो डी जनेरियो में 31 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक माराकाना स्टेडियम में शुरू किया गया।
▪️2019 - केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने की घोषणा की, राष्ट्रपति के हस्ताक्षर शेष, लोकसभा में भी पास हुआ जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक।
▪️2019 - भारतीय अन्तरिक्ष अनुसन्धान संगठन (इसरो) ने हाल ही में कर्नाटक के बंगलुरु में SSAM (Space Situational Awareness Control Centre) की आधारशिला रखी।
▪️2019 - लोकसभा ने सर्वोच्च न्यायालय (न्यायधीशों की संख्या) संशोधन बिल, 2019 पारित किया।
▪️2020 - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम जन्मभूमि में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन करने के साथ ही आधार शिला रखी।
▪️2020 - भारत ने मालदीव इंडस्ट्रियल फिशिरीज़ कम्पनी को एक करोड़ 80 लाख अमरीकी डॉलर का ऋण दिया।
🟢 05 अगस्त को जन्मे व्यक्ति ✨
▪️1662 - स्कॉटिश इतिहासकार जेम्स एंडरसन का जन्म हुआ।
▪️1852 - आचार्य प्यारे मोहन - उड़ीसा के प्रमुख राष्ट्रवादी।
▪️1890 - दत्तो वामन पोतदार - मराठी साहित्यकार एवं प्रसिद्ध समाजसेवी।
▪️1901 - द्वारका प्रसाद मिश्रा - भारत के प्रसिद्ध राजनेता, स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार, साहित्यकार तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री।
▪️1915 - शिवमंगल सिंह सुमन - प्रसिद्ध प्रगतिशील कवि।
▪️1907 - बी. जी. रेड्डी - मद्रास विधान सभा के सदस्य।
▪️1930 - नील आर्मस्ट्रांग - चाँद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले अंतरिक्ष यात्री।
▪️1947 - वीरेन डंगवाल - हिन्दी के प्रसिद्ध कवि।
▪️1950 - नक्सलियों के ख़िलाफ सलवा जुडूम जैसी संस्था के संस्थापक व राजनीतिज्ञ महेंद्र कर्मा का जन्म हुआ।
▪️1969 - भारतीय क्रिकेट के महान तेज़ गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का जन्म हुआ।
▪️1974 - बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री काजोल का जन्म हुआ।
▪️1987 - भारतीय सिनेमा की अभिनेत्री जेनेलिया डिसूजा का जन्म हुआ।
🔴 05 अगस्त को हुए निधन ✨
▪️1950 - गोपीनाथ बोरदोलोई - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और असम के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
▪️1998 - टोडर ज़िकोव - बुल्गारिया के 36वें प्रधानमंत्री थे।
▪️2000 - लाला अमरनाथ - भारत के महान् और ख्यातिप्राप्त क्रिकेटरों में से एक थे।
▪️2014 - प्राण कुमार शर्मा - प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट, जिन्होंने 'चाचा चौधरी' कार्टून चरित्र बनाया।
▪️2019 - वयोवृद्ध गुजराती पत्रकार - लेखक और स्तंभकार कांति भट्ट का निधन।
▪️2019 - नोबेल पुरस्कार विजेता लेखिका टोनी मॉरिसन का निधन।
▪️2020 - महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवाजीराव पाटिल निलांगेकर का बीमारी के कारण 89 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हुआ।
▪️2020 - दिल्ली की मशहूर लेखिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता सादिया देहलवी का 63 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
🔵 05 अगस्त के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव ✨
🔅 राष्ट्रीय अंडरवियर दिवस।
🔅 राष्ट्रीय सीप (Oyster) दिवस।
🔅 श्री द्वारका प्रसाद मिश्रा जयन्ती।
🔅 राष्ट्रीय कुत्ते की तरह कार्य दिवस।
🔅 अंतर्राष्ट्रीय यातायात प्रकाश दिवस।
🔅 श्री गोपीनाथ बोरदोलोई स्मृति दिवस।
🔅 राष्ट्रीय आईपीए दिवस (अगस्त में पहला गुरुवार)।
╔═══════════════════╗
📚 Daily Current Affairs | 05-08-2021 📚
╚═══════════════════╝
Q.1. Where is the hotline established between India and China?
Ans. Sikkim
Q.2. According to the report, which is the richest family of the Ambani family in the world?
Ans. Fifth
Q.3. Who has passed the General Insurance Business (Nationalisation) Amendment Bill?
Ans. Lok Sabha
Q.4. Which periodic labor force survey has been published by the National Statistical Office?
Ans. 8th
Q.5. The report released by whom, there has been an increase of 24% in the cases of suicide due to unemployment?
Ans. National Crime Records Bureau
Q.6. The IMF has approved how much billion dollars in aid to poor countries to deal with Kovid?
Ans. $650 Billion
Q.7. RMI India and which commission has released a report on the power distribution sector?
Ans. Policy Commission
Q.8. Which city of India has become the first city in the country to achieve 100% vaccination against Kovid-19?
Ans. Bhubaneswar (Odisha)
Q.9. Which power station has created the record of generating the most electricity in a month?
Ans. Napatha Jhakri Hydro Power Station
Q.10. The Ministry of Civil Aviation has given permission to the Directorate of Urban Local Bodies of which state to use drones?
Ans. Haryana
╔═══════════════════╗
📚 दैनिक समसामयिकी | 05-08-2021 📚
╚═══════════════════╝
प्रश्न 1. भारत और चीन के बीच कहां पर हॉटलाइन स्थापित की गई है ?
उत्तर - सिक्किम
प्रश्न 2. रिपोर्ट के मुताबिक, अंबानी परिवार विश्व का कौन सी सबसे अमीर फैमिली है ?
उत्तर - पांचवी
प्रश्न 3. किसने सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक पारित कर दिया है ?
उत्तर - लोकसभा
प्रश्न 4. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने कौनसा आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण प्रकाशित किया है ?
उत्तर - 8वां
प्रश्न 5. किसके द्वारा जारी रिपोर्ट, बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के मामलों में 24% की बढ़ोत्तरी हुई है ?
उत्तर - राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो
प्रश्न 6. IMF ने गरीब देशों को कोविड से निपटने के लिए कितने अरब डॉलर की सहायता राशि की मंजूरी दे दी है ?
उत्तर - 650 अरब डॉलर
प्रश्न 7. आरएमआई इंडिया और किस आयोग ने विद्युत वितरण सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है ?
उत्तर - नीति आयोग
प्रश्न 8. भारत का कौनसा शहर कोविड-19 के खिलाफ 100% टीकाकरण हासिल करने वाला देश का पहला शहर बन गया है ?
उत्तर - भुवनेश्वर (ओड़िशा)
प्रश्न 9. किस पॉवर स्टेशन ने एक महीने में सबसे अधिक बिजली पैदा करने का रिकॉर्ड बनाया है ?
उत्तर - नापथा झाकरी हाइड्रो पॉवर स्टेशन
प्रश्न 10. नागरिक उडुडयन मंत्रालय ने किस राज्य के शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय को ड्रोन के उपयोग की अनुमति दी है ?
उत्तर - हरियाणा
╭───────────────────╮
🎯 Daily CA One Liners | 05-08-2021 🎯
╰───────────────────╯
1. Union Home Minister Amit Shah laid the foundation stones of Uttar Pradesh Institute of Forensic Sciences (UPIFS) in Lucknow and the Vindhya Corridor at Mirzapur.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज (यूपीआईएफएस) और मिर्जापुर में विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखी।
2. Centre has provided around 1,828 crore rupees so far to states and Union Territories under Emergency COVID Response Package to fight against the pandemic.
केंद्र ने कोविड महामारी से निपटने के लिए इमरजेंसी कोविड रिस्पॉन्स पैकेज के तहत राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को अब तक लगभग एक हजार 828 करोड रूपये की राशि प्रदान की है।
3. Lt. Gen Tarun Kumar Chawla, AVSM assumed the appointment of the Director General of Artillery on 1 August 2021.
लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला, एवीएसएम दिनांक 1 अगस्त 2021 को आर्टिलियरी के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया।
4. India’s second-longest-serving legislator and Peasants & Workers Party (PWP) senior leader Ganpatrao Deshmukh passed away. He was 95.
भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक विधायक रहे और पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी (पीडब्ल्यूपी) के वरिष्ठ नेता गणपतराव देशमुख का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
5. Confederation of Indian Industry has entered into an agreement with Serum Institute of India to speed up the vaccination program in partnership with industry including health care providers.
भारतीय उद्योग परिसंघ ने कोविड टीकाकरण कार्यक्रम में तेजी लाने के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के साथ एक समझौता किया है।
6. The Indira Gandhi Cultural Centre (IGCC), High Commission of India in Dhaka organised an online musical programme.
ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग के इन्दिरा गांधी सांस्कृति केन्द्र ने ऑनलाइन संगीत कार्यक्रम आयोजित किया।
7. Mexico's economy rebounded 19.7 per cent year-on-year in the second quarter of 2021, buoyed by good performance across all sectors, according to preliminary figures released by the National Institute of Statistics and Geography (Inegi).
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड जियोग्राफी (इनेगी) द्वारा जारी प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, सभी क्षेत्रों में अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित मेक्सिको की अर्थव्यवस्था ने 2021 की दूसरी तिमाही में साल-दर-साल 19.7 फीसदी की छलांग लगाई।
8. The world's largest consumer goods company Procter & Gamble (P&G) has announced the appointment of Shailesh Jejurikar as the Global COO, making him the first Indian to be so.
दुनिया की सबसे बड़ी कंज्यूमर गुड्स कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल (पीएंडजी) ने शैलेश जेजुरिकर को ग्लोबल सीओओ नियुक्त करने की घोषणा की है, वह पहले भारतीय हैं जिनको यह पद दिया गया है।
9. Britain won the gold medal in the mixed 4x100m medley relay at the Tokyo Olympics.
ब्रिटेन ने टोक्यो ओलंपिक में मिश्रित 4 गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा का स्वर्ण जीत लिया।
10. Sri Lankan all-rounder Isuru Udana has announced his retirement from international cricket with immediate effect.
श्रीलंका के ऑल राउंडर इसुरु उदाना ने तत्काल प्रभाव से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.