रायपुर 6 अगस्त 2021। स्कूलों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ में 3 दिन के दौरान 29 छात्र पॉजिटिव मिल चुके हैं। अब जशपुर के स्कूलों में 2 बच्चे संक्रमित मिले हैं। मामला सामने आने पर जांच की गई तो रसोइये सहित 7 बच्चों में सर्दी-खांसी और बुखार मिला है। इसके बाद सभी को होम आइसोलेशन में भेज दिया गया है। स्कूल भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
लोदाम के ग्राम रतिया में 8वीं पास कर चुकी एक छात्रा और लोदाम के शांतिनगर में 12 साल का एक स्कूली छात्र की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी। स्कूल टीचर ने बताया कि वह स्कूल नहीं आ रही थी। हालांकि, इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्कूल में कैंप लगाया तो रसोइये सहित 7 बच्चों में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। उनका एंटीजन टेस्ट किया गया, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे पहले स्कूल खुलने के तीसरे दिन ही पत्थलगांव के प्राथमिक शाला केराकछार में शिक्षिका संक्रमित मिली थी।
जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंच गए और संक्रमण का खतरा देखते हुए स्कूल बंद कर दिया गया। शिक्षिका को क्वारैंटाइन सेंटर में भर्ती होने की सलाह दी गई। इसके साथ ही सभी बच्चों के टेस्ट भी कराए जा रहे हैं। तीन दिन में ही प्रदेश के स्कूलों में 29 बच्चे पॉजिटिव मिल चुके हैं। अभी तक कोरबा, बलरामपुर और सूरजपुर जिले के स्कूलों में बच्चे संक्रमित मिल रहे थे। अब जशपुर में भी मिले हैं।
0 Comments
Please do not use any abuse language or Enter any spam Link in the comment box.