Header Ads Widget

Ticker

6/recent/ticker-posts

CBSE ने असंतुष्ट छात्रों को 16 अगस्त तक मार्क्स बढ़वाने का दिया मौका

Cbse-optional-Exam


CBSE केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाल में ही जारी हुए 12 वीं के परिणामों में अगर छात्र-छात्राएं अपने अंकों को लेकर संतुष्ट नही हैं तो ऐसे छात्रों को अंक सुधार के लिए एक अवसर दिया गया है। बोर्ड ने 9 से 16 अगस्त तक अलग-अलग तीन श्रेणियों में आवेदन मांगे हैं जिसके माध्यम से असंतुष्ट छात्र अपने अंक में सुधार करा सकते हैं। 

छात्र की आपत्ति को स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committe) जांचेगी। यदि छात्रों का दावा सही होता है तो  9 से 16 अगस्त तक ही समस्या का निवारण कर दिया जाएगा। बोर्ड ने आपत्ति चार श्रेणियों में मांगी हैं। इसमें विद्यालय स्तर, रीजनल कार्यालय स्तर और बोर्ड कार्यालय स्तर पर अंकों के आधार पर समस्याएं हल की जाएंगी। 


किस श्रेणी में क्या आवेदन करना होगा 


श्रेणी -1 रिजल्ट में मिले अंकों से यदि छात्र असंतुष्ट हैं तो उन्हे अपने स्कूल के प्रधानाचार्य को आवेदन स्पष्ट कारणों के साथ देना होगा। परिणाम तैयार करने वाली कमेटी छात्र के बताए कारण के आधार पर जांच करेंगी। जांच के आधार पर ही तय होगा कि छात्र का आवेदन सही है या नहीं। 


श्रेणी-2 में अंकों  के मूल्यांकन में गलती मिलने पर परिणाम समिति द्वारा स्कूलों को सूचित किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा इसमें निर्णय लेकर सुधार होगा। क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से ऐसे मामलों में मुख्यालयों को रिपोर्ट देनी होगी।  विद्यालयों को स्कूल रिक्वेस्ट फॉर रिसोल्यूशन (School Request For Resolution) के माध्यम से आवेदन भेजना होगा। 


श्रेणी-3 में अंकों की गलत गणना व परिणाम अपलोड करने में हुई त्रुटि की शिकायत पर जांच की जाएगी। इस जांच में सीबीएसई के सहायक सचिव, केन्द्रीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्राइवेट स्कूल प्रधानाचार्य एवं शिक्षा निदेशक स्तर के अधिकारियों को समिति में शामिल किया जाएगा।  


समय सीमा 


श्रेणी- 1 : 9 से 11  अगस्त तक आवेदन, 10 अगस्त से प्रक्रिया शुरू, 13 को समिति की रिपोर्ट


श्रेणी-2 -11 से 14 अगस्त तक आवेदन, 12 अगस्त से प्रक्रिया शुरू 16 अगस्त तक निस्तारण


श्रेणी- 3-  10 से 12 अगस्त तक आवेदन, 11 अगस्त से प्रक्रिया शुरू, 14 अगस्त का निस्तारण


सीबीएसई (जावेद आलम खान, सिटी को-आर्डिनेटर) ने कहा, 'बोर्ड ने छात्र हित में कदम उठाया है। मूल्यांकन नीति में मिले अंकों से कोई छात्र संतुष्ट नहीं है तो वह आवेदन कर सकता है। अच्छी बात ये है कि बोर्ड ने आवेदन निस्तारण की समय सीमा तय कर दी है। इसलिए छात्र उच्च शिक्षा के लिए जहां प्रवेश लेना चाहते हैं उससे पहले ही उनकी आपत्ति का  निवारण कर दिया जाएगा।'

Post a Comment

0 Comments